BREAKING NEWS

logo

कैथल:पशु काे बचाने के चक्कर में पेड़ से भिड़ी कार, एक ही परिवार के तीन मरे


कैथल। कैथल- कुरुक्षेत्र रोड पर नेशनल हाईवे-152 के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई व एक काे गंभीर चाेटें आई हैं, उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह हादसा कार के आगे अचानक बेसहारा पशु आने से हुआ। उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान कैथल की चिरंजीव कॉलोनी निवासी 74 वर्षीय देवराज गर्ग, उनकी 72 वर्षीय पत्नी ऊषा गर्ग और 45 वर्षीय पुत्र सचिन गर्ग के रूप में हुई है। कार में चाैथे सवार देवराज के बड़े बेटे संजय के बेटे काे चाेटें आई हैं।

देवराज गर्ग का शाहाबाद के आदेश अस्पताल में टांगाें का इलाज चल रहा था। वह अक्सर चेकअप के लिए जाया करते थे। मंगलवार की रात यह परिवार उनका इलाज करवाकर कैथल लौट रहा था। कार को सचिन चला रहा था। देर रात जैसे ही उनकी कार एनएच-152 के पास पहुंची, उसके आगे बेसहारा पशु आ गया। इससे सचिन कार से संतुलन खो गया और वह पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को नागरिक अस्पताल कैथल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि देवराज के बेटे राजीव के बयान पर इत्तफाकिया हादसे की कार्रवाई की गई है।

Subscribe Now