जींद। सूदखोर की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फर्नीचर की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने जहर निगल आत्महत्या करने का प्रयास किया। सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर सूदखोर के खिलाफ धमकी देने, ब्लैकमेल करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सिवाहा में फर्नीचर का काम करने वाले 35 वर्षीय सतीश ने सोमवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसे गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सतीश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह फर्नीचर का काम करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। इसी दौरान काम में देरी होने पर एक अन्य व्यक्ति राममेहर ने उसके साथ दुकान में घुसकर मारपीट की और उसे गांव छोडऩे की धमकी दी।
19 जनवरी को आरोपी रोहित उसे पिल्लूखेड़ा मंडी में मिला और बकाया पैसों के लिए उसे बुरी तरह धमकाया। रोहित ने चेतावनी दी कि यदि पैसे नहीं चुकाए तो वह उसका मकान खाली करवा लेगा। इस मानसिक प्रताडऩा के कारण सतीश ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सतीश ने आरोप लगाया कि गांव के ही रोहित से उसने 55 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसका ब्याज वह समय पर दे रहा था। बावजूद इसके वह उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। मंगलवार को सदर थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पीडि़त के बयानों के आधार पर रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।













