बता दें कि, भूना ब्लॉक के गांव ढाणी सांचला-भोजराज स्थित नव ज्योति स्कूल में संचालक द्वारा छात्राओं को पीटने का मामला सामने आया था। छात्राओं से मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई थी। शिक्षा विभाग ने छात्राओं की डिटेल मांगी, तो जानकारी सामने आई है कि इस प्राइवेट स्कूल की मान्यता दसवीं तक थी, मगर स्कूल संचालक 11वीं और 12वीं में छात्राओं को भी पढ़ा रहा था। विशेष बात यह है कि इन छात्राओं के दाखिले किसी दूसरे स्कूल में चल थे है। उस स्कूल में भी टीम जांच के लिए पहुंची। उस स्कूल के प्रबंधन से भी जानकारी लेकर पूछताछ की गई है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बताया कि मामले में जांच के लिए गठित टीम जांच कर रही है। महिला आयोग ने भी रिपोर्ट मांगी है। जांच करके रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बता दें कि छात्राओं के साथ मारपीट की यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है, लेकिन इसका 53 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 9 छात्राएं लाइन में खड़ी हैं। इसी दौरान स्कूल संचालक सुभाष चंद्र गुस्से में छात्राओं पर जोर-जोर से चिल्लाते और धमकाते दिखाई देता है। कुछ पल बाद वह आगे खड़ी छात्रा को पूरे जोर से थप्पड़ मारता है और बाल पकडक़र जमीन पर पटक देता है। छात्रा जैसे ही उठने का प्रयास करती है, वह पीछे से बाल पकडक़र घुटनों से हमला करता है।
स्कूल संचालक की सफाई
स्कूल संचालक सुभाष चंद्र का कहना है कि उपरोक्त छात्रा ने उसकी बेटी के बारे में टिप्पणी की थी कि वह कॉलेज में दो सप्ताह में 2 दिन जाती है, इसलिए 11वीं व 12वीं की लड़कियों को समझने के लिए 24 नवंबर को ऑफिस में बुलाया था। मैंने उन्हें बहुत धमकाया और छात्रा को दो थप्पड़ लगाएं। लेकिन मेरी किसी व्यक्तिगत तौर पर बच्चों से कोई रंजिश नहीं है। गांव के कुछ शरारती स्कूल में आकर डीवीआर लेकर चले गए, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज को वायरल कर दिया। छात्र के माता-पिता को बता दिया है कि उन्होंने थोड़ा धमकाया था। किसी भी स्कूल के बच्चे व उसके माता-पिता की तरफ से हमारे प्रति किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।
फतेहाबाद : प्राइवेट स्कूल में छात्राओं से मारपीट की महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
फतेहाबाद। जिले में भूना क्षेत्र के गांव ढाणी भोजराज के नवज्योति हाई स्कूल में छात्राओं से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद अब महिला आयोग ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने फतेहाबाद के एसपी, डीईओ और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को लेटर जारी कर पांच दिन में जांच करवा कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग की सख्ती के बाद बुधवार को शिक्षा विभाग की जांच कमेटी जांच के लिए पहुंची।












