BREAKING NEWS

logo

सोनीपत में बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव ड्रेन की झाड़ियों में फैंका


सोनीपत। सोनीपत जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला का शव गांव के पास खेतों से गुजर रही ड्रेन में झाड़ियों के बीच मिला। सोमवार को मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे, जिससे परिजनों ने उसके साथ पहले गलत कृत्य और बाद में हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय बिमला रविवार शाम लगभग चार बजे पशुओं के लिए बरसीम काटने खेत में गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिस खेत में वह चारा लेने गई थी, वहां उसकी चुनरी और कटी हुई बरसीम मिली, जिससे स्पष्ट हुआ कि वह वहीं काम कर रही थी। रातभर परिजन और ग्रामीण आसपास के खेतों और ड्रेन के पास उसे खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार सुबह दोबारा तलाश शुरू की गई।

 ड्रेन के पास महिला की कैप और चप्पल पड़ी मिली। आसपास खोज करने पर ड्रेन में उगी झाड़ियों के बीच उसका शव मिला। शव मिलने की सूचना पर गांव में परिजनों में चीख-पुकार शुरु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक स्थिति को देखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

 मृतका के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, सभी विवाहित हैं। वह अपने पति के साथ गांव में रहती थी और एक ग्रामीण के घर पशुओं के लिए चारा लेने जाती थी। इस संबंध में डीसीपी अपराध नरेंद्र कादियान ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रही है।

Subscribe Now