टोहाना में घर में मृत मिली महिला, बेटे पर हत्या का आरोप
फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना की बाबा बूटा बस्ती में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के मुंह पर तेजधार हथियार से चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान संतरों के तौर पर हुई है, जो लंबे समय से अपने बेटे राहुल के साथ उसी घर में रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतका पिछले पांच वर्षों से बाबा बूटा बस्ती में अपने बेटे राहुल के साथ रह रही थीं। उनके परिवार में एक बेटी रमिया और दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा मंदीप और बेटी रमिया शादीशुदा हैं। मृतका की बेटी रमिया ने बताया कि उनकी मां कई वर्षों से अपने बेटे राहुल के साथ रह रही थीं। सुबह जब उन्होंने गेट नहीं खोला, तो परिजनों ने मकान की छत के रास्ते नीचे उतरकर देखा, जहां महिला मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। पड़ोसियों ने भी सुबह आवाज लगाई और फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वे पड़ोसी की दीवार के रास्ते घर में दाखिल हुए, जहां मृतका के चेहरे पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। रमिया ने आरोप लगाया कि राहुल नशे का आदी है और नशे की हालत में आए दिन घर में झगड़ा करता था। परिजनों का शक है कि नशे की हालत में ही राहुल ने अपनी मां की हत्या की होगी। मृतका के मुंह पर चोट के निशान भी इसी शक को मजबूत करते हैं। पुलिस ने इस आरोप को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के बेटे के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।












