logo

फतेहाबाद: हिजरावां कलां पहुंची एक यात्रा नशे के खिलाफ


फतेहाबाद। महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने और अपने घर, गांव और जिले को नशामुक्त बनाने के अभियान के तहत निकाली जा रही ‘एक यात्रा नशे के खिलाफ’ अपने दूसरे चरण में शनिवार को गांव हिजरावां कलां पहुंची।

ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह के नेतृत्व में गांव में पहुंची ट्रस्ट की टीम का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने गांव के प्रत्येक घर में दस्तक देकर उन्हें नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी, वहीं अगर उनके परिवार में कोई नशा करता है, तो उसका नशा छुड़वाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। भवानी सिंह ने साथ ही गांव में नशे फैला रहे लोगों को भी चेतावनी दी कि वह इस अवैध धंधे को छोड़ दें अन्यथा ट्रस्ट ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे भिजवाने का काम करेगा।

ग्रामीणों से बातचीत करते हुए भवानी सिंह ने उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्हें नशे के शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। युवाओं से ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की अपील की गई। भवानी सिंह ने कहा कि यह यात्रा जिले के प्रत्येक गांव और प्रत्येक घर में पहुंचकर ‘मेरा परिवार-नशामुक्त परिवार’ अभियान को सार्थक करने के प्रयासों में जुटी है। ट्रस्ट का लक्ष्य है कि जिले से नशे जैसी सामाजिक बुराई को पूरी तरह खत्म किया जाए। पुलिस प्रशासन के सहयोग से जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नशा से ग्रसित युवाओं को काउंसलिंग व दवाएं देकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।

Subscribe Now