एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम प्रभारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम सिरसा के थैहड़ मोहल्ला क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाकिल सवार युवक आता दखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान सिरसा निवासी प्रिंस के रूप में हुई है।
वहीं, पुलिस ने कंगनपुर रोड क्षेत्र से स्कूटी सवार संदीप सिंह, उसकी पत्नी राजदीप कौर व पंजाब के अबोहर निवासी सुनमदीप को दस ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गांव माखोसरानी निवासी अशोक को हेरोइन सहित काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।
सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने ऐलनाबाद क्षेत्र से अवतार सिंह को आधा किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान बाईपास ममेरां रोड ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से एक व्यक्ति पैदल आता हुए दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से चूरापोस्त बरामद हुआ।
सिरसा: दो महिलाओं सहित छह नशा तस्कर गिरफ्तार, लाखों की हेरोइन बरामद
सिरसा। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले क्षेत्र से लाखों रुपये की हेरोइन सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके कब्जे से करीब 34 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।












