बहादुरगढ़ के पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर भी हर यात्री की सही ढंग से सुरक्षा जांच की जा रही है है। डीएमआरसी ने यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय पहले घर/दफ्तर से निकलने की सलाह दी है।
बहादुरगढ़ के तीनों मेट्रो स्टेशनों पर गुरुवार को भी चौतरफा कड़ी सुरक्षा रही।
डीएमआरसी अधिकारियों ने कहा है कि सुरक्षा जांच में पहले के बजाय अधिक समय लग सकता है, इसलिए लोगों को अपनी यात्रा निर्धारित समय से थोड़ा पहले आरंभ करनी चाहिए। अपने घर या दफ्तर से पर्याप्त समय पहले निकलेंगे तो स्टेशन पर सुरक्षा जांच में अधिक समय नहीं लगेगा। हालांकि सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। मुसाफिरों के बैग और अन्य सामान को अनिवार्य रूप से स्कैन किया जा रहा है और बॉडी चेकिंग भी की जा रही है।
मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों से सुरक्षा कर्मियों का पूर्ण सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सुरक्षा कर्मियों या मेट्रो कर्मचारी को तुरंत देने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई वारदात के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को अधिक कड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल संभलता है और बल की ओर से सुरक्षा उपाय अधिक कड़े किए गए हैं। डीएमआरसी ने सभी यात्रियों को लगातार सतर्क रहने का परामर्श दिया है। कारपोरेशन के अधिकारियों ने कारपोरेशन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कहा कि सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बहादुरगढ़ के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
झज्जर। दिल्ली में हाल ही में लाल किला के पास हुई भीषण विस्फोट की वारदात के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) भी सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं।












