BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद में एसपी सिद्धांत जैन के सख्त निर्देश: प्रवासियों-कश्मीरी युवकों का चरित्र सत्यापन, रात्रि गश्त बढ़ाई


फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बुधवार को जनहित एवं कानून-व्यवस्था मजबूत करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुधारात्मक कदम लागू किए।

एसपी ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में किराये पर रह रहे प्रवासी व्यक्तियों एवं दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों का अनिवार्य रूप से चरित्र सत्यापन किया जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्धता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को उसके मूल थाना क्षेत्र की पुलिस के हवाले किया जाए। इसके अलावा एसपी ने सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं सुरक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में आए कश्मीरी युवकों का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

एसपी ने यातायात प्रभारी (एमटीओ) को थाना जाखल में एक राइडर मोटरसाइकिल उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। आदेशों की पालना करते हुए थाना जाखल को राइडर मोटरसाइकिल उपलब्ध करवा दी गई है। साथ ही सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए तथा चोरी की घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाए। एसपी के निर्देश पर संजय गांधी चौक पर लगे खराब सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने हेतु नगर पालिका रतिया को पत्राचार किया गया है। शीघ्र ही कैमरे ठीक करवा दिए जाएंगे। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा पंजाब व राजस्थान से प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर 7 इंटर-स्टेट नाके स्थापित किए गए हैं, जिन पर पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। हर आने-जाने वाले वाहन एवं व्यक्ति की निगरानी की जा रही है तथा बिना जांच के कोई भी वाहन जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। एसपी ने थाना शहर प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि पुराने एवं नए बस अड्डे के आसपास सक्रिय संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। थाना शहर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने दोनों बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है तथा इनके विरुद्ध शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी उप निरीक्षक जय सिंह को निर्देश दिए कि भट्टू रोड अनाज मंडी कट एवं रतिया चुंगी के पास एमएम कॉलेज के नजदीक ट्रैफिक बूथों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं। निर्देशों के अनुसार दोनों स्थानों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। एसपी ने थाना शहर रतिया प्रभारी को निर्देश दिए कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना शहर रतिया प्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंहाग द्वारा बस अड्डा क्षेत्र में पीसीआर व राइडर की तैनाती कर दी गई है और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Subscribe Now