BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद में एसबीआई का तीन घंटे तक बजता रहा सायरन, दहशत में लोग


फतेहाबाद। शहर के रतिया रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गुरूवार सुबह अचानक सायरन बजने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सुबह करीब 5 बजे सायरन बजना शुरू हुआ, जोकि करीब 3 घंटे तक बजता रहा। बैंक के सायरन की आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोग किसी अनहोनी से दहशत में आ गए। करीब एक घंटे तक सायरन की आवाज आती रहने के बावजूद जब कोई गतिविधि नजर नहीं आई तो प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने सुबह करीब 6 बजे डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

 इसके साथ ही रतिया चुंगी पुलिस चौकी को भी मामले से अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बैंक शाखा पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। बताया गया कि बैंक मैनेजर हिसार से आती हैं, जिसके चलते स्थानीय स्तर पर शाखा तत्काल नहीं खोली जा सकी। मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई की रतिया रोड स्थित ब्रांच में गुरूवार सुबह करीब 5 बजे अचानक सायरन बजने लगा। करीब एक घंटे तक भी जब सायरन बंद नहीं हुआ, तो प्रोफेसर कॉलोनी के एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बैंक अफसरों के नंबर पता करके उन्हें सूचना दी। बैंक के अफसरों ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। सुबह करीब सवा 8 बजे बैंक का सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा।

 पुलिस कर्मचारियों ने गार्ड से ब्रांच का ताला खुलवाया और अंदर जाकर जांच की। जांच के दौरान बैंक के भीतर किसी भी तरह की तोडफ़ोड़ या चोरी जैसी बात नहीं मिली। सभी सिस्टम और लॉकर पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।चूहों के कारण बजता है सायरनबैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि कई बार तकनीकी खराबी या चूहों की वजह से भी सायरन एक्टिव हो जाता है। करीब तीन घंटे बाद सायरन को बंद किया गया, जिसके बाद पुलिस, बैंक अफसरों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को तकनीकी सिस्टम की जांच कराने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।

Subscribe Now