BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद:पुलिस हिरासत से फरार हुआ चोरी का आरोपी, महिला को बंधक बनाने का प्रयास


फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में शनिवार दोपहर को उस समय हडकंप मच गया जब चोरी का आरोपी एक युवक सीआईए की हिरासत से भागकर एक वकील के घर में जा घुसा। युवक ने यहां एक महिला को डराते धमकाते हुए उसे बंधक बनाने का प्रयास किया लेकिन महिला के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग वहां इकट्ठा हो गए वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को काबू कर लिया। युवक के पकड़े जाने पर महिला के परिवार ने भी राहत की सांस ली है। मिली जानकारी अनुसार मोबाइल चोरी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने रवि निवासी बाबा बूटा शाह बस्ती टोहाना को गिरफ्तार किया था। सीआईए युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ दमकौरा रोड स्थित सीआईए कार्यालय में ले गई थी।

 शनिवार दोपहर को युवक सीआईए पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला। भागते हुए वह शक्ति नगर इलाके में रहने वाले वकील सतपाल सिंगला के घर में घुस गया। घर में घुसते ही आरोपी ने वकील की पत्नी का मुंह बंद करने की कोशिश की ताकि वह शोर न मचा सके। इसके बाद उसने खुद को बचाने के लिए घर के शौचालय में छिपा लिया। वकील की पत्नी ने घबराने के बजाय साहस दिखाया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इक्कठा कर लिया। शोर सुनकर पीछा कर रही सीआईए पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई।

 कॉलोनी के निवासियों के इक्कठा होने और पुलिस के दबाव के बाद आरोपी को समझा-बुझाकर शौचालय से बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और वापस थाने ले गई। इस पूरी ड्रामेबाजी के दौरान मोहल्ले में हडक़ंप की स्थिति बनी रही। हिरासत में दोबारा लिए जाने के बाद आरोपी रवि ने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उसने दो मोबाइल फोन चोरी किए थे। उसने यह भी माना कि वह पूछताछ के दौरान पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Subscribe Now