BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : चावल एक्सपाेर्ट के नाम पर ठगी की आराेपी महिला व साथी गिरफ्तार


पानीपत के हैफेड गोदाम से 5 करोड़ के चावल बरामद

फतेहाबाद। राइस मिलों को अंतरराष्ट्रीय निर्यात का झांसा देकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले बड़े रैकेट का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में थाना जाखल पुलिस ने एक महिला आरोपी के अलावा अन्य आरोपी संदीप उर्फ मोनू निवासी करनाल को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 10 हजार चावल के कट्टे बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। यह बरामदगी इस गिरोह की बड़े पैमाने पर आपराधिक गतिविधियों का प्रमाण है। गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी संदीप उर्फ मोनू आदतन श्रेणी का अपराधी है तथा इसके विरुद्ध पहले से थाना शहर टोहाना के अलावा करनाल के थाना असंध और पंजाब के थाना पातड़ा में धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज है। एसपी ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से विभिन्न जिलों की राइस मिलों से अंतरराष्ट्रीय निर्यात का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि चुराया गया माल पानीपत के गांव छाजपुर स्थित हैफेड गोदाम में छिपाकर रखा जाता था, ताकि पुलिस की नजर न पहुंच सके। जांच में अब तक निम्न राइस मिलों से ठगी की पुष्टि हुई है। इसमें जेनव राइस मिल पातड़, महादेव, स्वास्तिक व केशव राइस मिल, चीका, गोयल इंटरनेशनल राइस मिल असंध से 70 लाख रुपये, लक्ष्मी राइस मिल जाखल से 85 लाख रुपये, गोपाल राइस मिल, जाखल से 35 लाख रुपये, मारुति राइस मिल, टोहाना से 70 लाख रुपये की ठगी शामिल है। एसपी ने बताया कि यह कोई साधारण अपराध नहीं था, बल्कि एक सुव्यवस्थित संगठित गिरोह द्वारा चलाया जा रहा रैकेट था। इसमें महिला आरोपी का काम मिल मालिकों से संपर्क कर सौदे तय करना था जबकि संदीप उर्फ मोनू व तेजपाल का काम चावल के कट्टों को छिपाना और आगे सप्लाई करना था। इसके अलावा अंकुर, अंकित व साहिल का काम बिल्टी तैयार करवाना, परिवहन एवं लेन-देन का प्रबंधन करना था। इस मामले में लक्ष्मी राइस मिल, जाखल के प्रोपराइटर अमर जिंदल की शिकायत पर इसकी जांच शुरू हुई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी परिवार ने दुबई के मो. शेख अब्दुल खान के नाम पर फर्जी निर्यात का झांसा दिया। फर्जी बिल, बिल्टी और कांटा पर्ची तैयार कर विश्वास जीता। भुगतान माँगने पर आरोपी बहाने बनाते रहे और बाद में धमकियां देने लगे। एसपी ने बताया कि महिला आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। आरोपी संदीप उर्फ मोनू से पुलिस रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की गई, जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों, उनकी वित्तीय कडिय़ों और माल की पूरी सप्लाई चेन की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि संगठित अपराध पर सख्त प्रहार जारी रहेगा।

Subscribe Now