logo

फतेहाबाद:मेडिकल नशे से युवाओं की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, चलाया सर्च अभियान


नशामुक्ति केन्द्र व संवेदनशील वार्डों का भी किया दौराफतेहाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रतिया क्षेत्र में नशे के कारण युवाओं की मौत के बढ़ते मामलों के बाद रतिया पुलिस एक्शन में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतिया दिव्यांशी सिंगला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शनिवार को रतिया क्षेत्र में नशे के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने रतिया शहर व आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, पूर्व में संलिप्त रहे आरोपियों तथा चिन्हित ठिकानों की सघन जांच की।

पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए लोगों से भी सहयोग की अपील की और नशे से जुड़ी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाने का संदेश दिया। सर्च अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई तथा आवश्यकतानुसार पूछताछ कर रिकॉर्ड की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने बालाजी नशा मुक्ति केंद्र, रतिया का दौरा कर केंद्र में भर्ती नशा पीडि़तों के उपचार की प्रक्रिया, उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं तथा देखभाल व्यवस्था की विस्तार से जांच की। उन्होंने केंद्र प्रबंधन को उपचार की गुणवत्ता व मरीजों की नियमित काउंसलिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके उपरांत एएसपी ने रतिया के संवेदनशील वार्ड नंबर 3, 4, 5 व 12 का दौरा किया, जहां उपचाराधीन तथा नशा मुक्ति टीम के प्रयासों से नशा छोड़ चुके कई पीडि़तों के घरों में जाकर उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीडि़तों व उनके परिजनों से संवाद कर नशा छोडऩे के बाद की स्थिति, सामाजिक सहयोग व पुनर्वास से जुड़े पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। आज इस केंद्र में एक नशा पीडि़त को भर्ती किया गया है।

 इसके अतिरिक्त अलालवास, सरदारेवाला व भूंदड़वास से 1-1 तथा रतिया से 3 सहित 6 नशा पीडि़तों को नागरिक अस्पताल रतिया से आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।पुलिस ने नशे से ग्रसित युवक को सरकारी अस्पताल में कराया भर्तीपुलिस चौकी नागपुर में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने एक नशा पीडि़त एक युवक को उपचार के लिए आगे लाने में सराहनीय पहल की। पुलिस कर्मी द्वारा गुर्जर पुत्र जगदीश निवासी बीराबदी से संवाद कर उसे नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया।

 पुलिस की समझाइश और सहयोग से युवक ने उपचार लेने की सहमति जताई, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल रतिया में नशा मुक्ति उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा युवक के परिजनों से भी संपर्क किया गया और उन्हें उपचार प्रक्रिया, नियमित काउंसलिंग तथा फॉलोअप के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। परिजनों ने पुलिस की इस सकारात्मक पहल की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा जताया।एसपी ने किए पुलिस कर्मियों के तबादलेफतेहाबाद की एसपी सिद्धांत जैन ने पुलिस की नशा विरोधी मुहिम को तेज करने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। एसपी ने इंस्पेक्टर प्रहलाद राय को एएनसी स्टाफ फतेहाबाद से पीओ स्टाफ फतेहाबाद भेजा है वहीं इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह को पीओ स्टाफ फतेहाबाद से एएनसी स्टाफ फतेहाबाद में लगाया गया है। 

इसके अलावा एएसआई मेजर सिंह को एएनसी स्टाफ से थाना भूना, भूपेंद्र सिंह को भूना से एएनसी स्टाफ, पवन कुमार को एएनसी स्टाफ से थाना रतिया, शिशपाल को रतिया से एएनसी स्टाफ, दयाराम को एएनसी से म्योंद, कश्मीर सिंह को सीआईए रतिया से एएनसी, राजविंद्र को टोहाना से एएनसी, विरेंद्र को म्योंद से सीआईए टोहाना, आनन्द को एएनसी से सीआईए रतिया और रविंद्र को एएनसी से सिटी रतिया ट्रांसफर किया गया है।

Subscribe Now