फतेहाबाद: स्टेट ड्रग विभाग ने रतिया में 5 मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी
फतेहाबाद। जिले के रतिया क्षेत्र में नशे के बढ़ते जाल और हाल ही में हुई कुछ युवाओं की संदिग्ध मौतों के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बुधवार को स्टेट ड्रग विभाग और स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने फरीदाबाद के सीनियर ड्रग कंट्रोल अधिकारी कृष्ण कुमार की अगुवाई में शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित मेडिकल हॉलों पर औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा गांव रत्ताखेड़ा, पुराना बस स्टैंड, टोहाना रोड, मेन बाजार सहित कुल 5 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। टीम ने वहां मौजूद दवाइयों के स्टॉक, बिक्री रिकॉर्ड और प्रतिबंधित नशीली दवाओं की उपलब्धता की गहनता से जांच की। सीनियर ड्रग कंट्रोल अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया की स्टेट ड्रग विभाग और स्टेट नारकोटिक्स की टीमों ने मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया है । इस दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर्स में प्रतिबंधित दवाइयों सहित वहां रखे गए रजिस्टर और डॉक्टर के पर्चे का मिलान किया ताकि बिना अनुमति नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। हालांकि, बुधवार दोपहर तक चली इस कार्रवाई में टीम के हाथ कोई बड़ी बरामदगी या आपत्तिजनक दवा नहीं लगी है, लेकिन विभाग की यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। टीम के साथ मौजूद शहर थाना प्रभारी पुष्पा सिहाग ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। शहर में किसी भी सूरत में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। टीम के अनुसार, जिन मेडिकल स्टोर्स के रिकॉर्ड में खामियां पाई जाएंगी, उनके खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।









.jpg)


