उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अंबेडकर पार्क में शुरू की गई डिजिटल लाइब्रेरी शनिवार को छोड़ सप्ताह के बाकी दिन सुबह आठ से शाम छह बजे तक खुली रहेगी। रविवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक लाइब्रेरी में बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। धारूहेड़ा के आलावास रेवाड़ी, बावल व कोसली में स्थापित बाल भवन में भी डिजिटल लाइब्रेरी के अलावा सिलाई, ब्यूटिक, फैशन डिजाइनिंग व अन्य कोर्स की सुविधा प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर व इंटरनेट का विशेष प्रबंध किया गया है ताकि विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर सारी जानकारी मुहैया कराई जा सके। अब यहां के युवाओं को आधुनिक तकनीक की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। यहां कंप्यूटर, किंडल के साथ हाई स्पीड इंटरनेट, पूर्णत वातानुकूलित, पीने के पानी व बैठने की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों को ई-बुक्स, शैक्षणिक वीडियो, सामान्य ज्ञान, अखबार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी।
रेवाड़ी में उपायुक्त ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
रेवाड़ी। रेवाड़ी में धारूहेड़ा के अंबेडकर पार्क में उपायुक्त अभिषेक मीणा ने मंगलवार को डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। यहां पर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए इंटरनेट और लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह भी मौजूद रहे।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन एडमिशन और फीस मैनेजमेंट पोर्टल लॉन्च किया गया है। पोर्टल से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा व लाइब्रेरी जैसी दी जा रही सुविधाओं की जानकारी घर बैठे ही मिल सकेगी। इससे विद्यार्थी जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से रेवाड़ी, कोसली, बावल व धारूहेड़ा में उपलब्ध करवाए जा रहे विभिन्न कोर्स व सीट इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।












