BREAKING NEWS

logo

पंजाब का नशा तस्कर सिरसा में गिरफ्तार


सिरसा। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को करीब डेढ़ लाख रुपये की 796 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेम कुमार ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रामेश्वर निवासी झंडा कलां पंजाब के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान हिसार रोड क्षेत्र में मौजूद थी।

इसी दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर वापस मुडक़र भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को रूकवा लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 796 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजारी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज किया गया है।

वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने अफीम तस्करी में वांछित आरोपी दल सिंह निवासी नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। एनएनसी सिरसा प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि अफीम तस्करी मामले में दल सिंह मुख्य सप्लायर था और उसके खिलाफ सिरसा में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी दल सिंह को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अफीम तस्करी मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एएनसी प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें ताकि सिरसा को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Subscribe Now