इस दौरान सातबास के प्रधान बलवान मलिक के आवास पर सातबास की मांगों को लेकर चर्चा की और विधायक विनोद भ्याना को इन मांगों को हल करवाने के लिए मांग पत्र बना कर सौंपा। मनदीप मलिक ने साेमवार काे कहा कि रैली में सातबास खाप से भारी संख्या में लोग भागीदारी करेंगे। यह रैली विधायक विनोद भ्याना की अध्यक्षता में होगी। उन्होंने बताया कि रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों में रैली को लेकर भारी जोश व उत्साह दिखाई दिया है, जिससे साफ है कि यह रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। इस अवसर पर राजा मलिक, संजय पंघाल, उमरा सरपंच डॉ. विनोद मलिक, रामशंकर, शंकर गोस्वामी, संजय सिंह, सतीश कुमार, निरंजन, मनोज, विनय तिवारी, कल्याण सिंह, अजय कुमार आदि भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की हांसी रैली होगी ऐतिहासिक : मनदीप मलिक
हिसार। भाजपा हिसार लोकसभा निगरानी समिति के अध्यक्ष मनदीप मलिक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 16 दिसंबर को हांसी में होने वाली रैली को लेकर सातबास खाप के गांवों में अभियान चलाया। उन्होंने उमरा, सुल्तानपुर, मुजादपुर, रामायण, ढंडेरी एवं मिलगेट हिसार में जनसंपर्क करके ग्रामीणों को रैली में आने का निमंत्रण दिया।












