उचाना निवासी प्रवीन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जींद-रोहतक तथा जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर गड्ढे बने हुए हैं और बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि वाहन चालक टैक्स देकर हाइवे पर सफर करते हैं, बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है। हाईवे पर गड्ढों तथा बिजली की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखा भी गया और वाहन चालकों को हो रही परेशानी व बढ़ते जानलेवा हादसों के बारे में भी अवगत करवाया गया,बावजूद इसके हाइवे अथोर्टी वाहन चालकों को सुविधा देने में नाकाम रही है।
उचाना थाना पुलिस ने प्रवीन की शिकायत पर नेशनल हाइवे अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उचाना थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे पर गड्ढे होने व बिजली की अव्यवस्थाओं की शिकायत मिली थी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
जींद : नेशनल हाइवे की नहीं ली सुध, अधिकारियों पर मामला दर्ज
जींद। उचाना थाना पुलिस ने जींद-रोहतक तथा जींद-पटियाला नेशनल हाइवे पर बने गड्ढों तथा बिजली व्यवस्था खराब होने के चलते नेशनल हाइवे अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।












