मार्च 2024 में सोनू अग्रिहोत्री, उसकी पत्नी प्रगति अग्रिहोत्री तथा दिवेश जैन उसके पास आए और हिस्सेदारी के 15 लाख रुपये ले गए। बावजूद इसके आरोपितों ने उसे शराब फैक्टरी में हिस्सेदार नहीं बनाया। जब उसे पता चला तो उसने अपनी राशि वापस मांगी। जिस पर आरोपितों ने कुछ दिन का समय मांगा। लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपितों ने राशि नहीं लौटाई। जब उसने राशि के लिए दबाव बनाया तो आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना के जांच अधिकारी रामरत्न ने बताया कि पुलिस ने महेश की शिकायत पर आरोपित सोनू अग्रिहोत्री, प्रगति अग्रिहोत्री, दिवेश जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद : शराब फैक्टरी में हिस्सेदारी का झांसा देकर ठगे 15 लाख
जींद। शहर थाना पुलिस ने शराब फैक्टरी में हिस्सेदारी का झांसा देकर 15 लाख रुपये ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बसंत विहार निवासी महेश ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी रिषीकेश निवासी सोनू अग्रिहोत्री से जान पहचान रही है। आरोपित ने 2024 में कहा कि वह रिषीकेश में पार्टनशिप में शराब की फैक्टरी लगाना चाहता है। आरोपित ने शराब के कारोबार में मुनाफा भी अच्छा बताया। आरोपित के झांसे में आकर, शराब फैक्टरी में हिस्सेदारी को राजी हो गया।









.jpg)
.jpg)

