पानीपत। पानीपत में बुधवार की अल सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। तीसरे नाबालिग बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेटर फूलकुमार ने बताया कि बहुचर्चित ट्रांसपोर्टर सी. सुब्रमण्यम फायरिंग मामले में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम ने इनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों घायल बदमाशों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 24 जनवरी को इन बदमाशों ने महराणा गांव में ट्रांसपोर्टर को 3 गोलियां मारी थीं, जिनमें एक गोली सिर और दो पेट में लगी। घायल ट्रांसपोर्टर का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब पुलिस पता लगा रही है कि इन बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर पर हमला क्यों किया।
प्रभारी के अनुसार पानीपत सीआईए वन और सोनीपत एसटीएफ की संयुक्त टीम को बदमाशों की गतिविधि की सूचना मिली थी। बुधवार अलसुबह जब पुलिस टीम ने गांव जौंर्धन खुर्द के रास्ते पर बदमाशों को घेरने की कोशिश की, तो खुद को फंसता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोलियां दो बदमाशों के पैरों में लगीं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। मौके से भागते तीसरे बदमाश को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, मौके से कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में काबू किए गए बदमाशों की पहचान गांव नौल्था निवासी सुनील, गांव डाहर निवासी प्रिंस व तीसरे की नाबालिग के रूप में हुई है। मुठभेड़ में आरोपी सुनील व प्रिंस के पैर में गोली लगी। दोनों घायल आरोपियों को पुलिस ने इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
पानीपत: पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग समेत तीन बदमाश काबू
ट्रांसपोर्टर पर फायरिंग का आरोप












