फतेहाबाद। शहर के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दाखिला लेने से चूके विद्यार्थियों के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा एक ओर मौका दिया गया है। कॉलेज में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए 9 जुलाई को कॉलेज प्रांगण में फिजिकल काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को इस बारे जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि एमएम कॉलेज में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इस फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेकर कॉलेज में अपनी सीट सुनिश्चित करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई विद्यार्थी डीएचई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाया या उसका दूसरे महाविद्यालय में एडमिशन हो गया हो और वह एमएम कॉलेज में एडमिशन चाहता हो तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरी मौका है। ऐसे विद्यार्थी इस फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेकर कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में होने वाली फिजिकल काउंसलिंग में विद्यार्थियों की सहायता के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा पूरे प्रबंध किए गए हैं। हेल्प डेस्क पर जाकर विद्यार्थी पूरी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी उपरोक्त कक्षाओं में दाखिला लेना चाहते हैं वे इन अपने ओरिजनल डॉक्युमेंटस लेकर कॉलेज में पहुंचे और मौके पर फीस जमा करवाकर कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में दाखिले को लेकर मौके पर ही आवेदन लिए जाएंगे वहीं उसी दिन मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मैरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों के नाम होंगे, वे उसी समय मौके पर फीस जमा करवाकर दाखिला ले सकेंगे।