BREAKING NEWS

logo

ऑपरेशन ट्रेक डाउन’ : फतेहाबाद पुलिस ने 38 वांछित अपराधियों को काबू कर जेल भेजा


फतेहाबाद। फतेहाबाद पुलिस द्वारा 5 नवम्बर से 20 नवंबर तक तक चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ के तहत अपराधियों को पकडक़र जेल भेजने का काम किया है। इस अभियान के दौरान संगठित अपराध, हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, न्यायालयों में वांछित तथा नशा तस्करी जैसे संगीन मामलों में 38 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हत्या के 5 आरोपी, हत्या के प्रयास के 9 आरोपी, संगठित अपराध से जुड़े 24 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किए गए है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 11 अवैध हथियार जिनमें 9 पिस्टल, 1 गन, 1 रिवॉल्वर, 57 जिंदा कारतूस व 13 खाली खोल बरामद किए। है। नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने इस दौरान 18 मामले दर्ज कर 27 नशा तस्कर गिरफ्तार किए। इनके पास से 5 किलो 197 ग्राम अफीम, 4 किलो 991 ग्राम चूरा पोस्त, 3 किलो 200 ग्राम गांजा, 666 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करी और बार-बार अपराध करने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक चोट करते हुए 33 अपराधियों की लगभग 6 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया पूर्ण की है। इसके अलावा हाईकोर्ट से सज़ायाफ्ता और पैरोल पर आए अपराधी को दोबारा गिरफ्तार किया गया। कई चोरी के वाहन, अवैध हथियार और वारदात में प्रयुक्त सामग्री बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन का उद्देश्य अपराधियों की गतिविधियों पर कड़े अंकुश के साथ आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। फतेहाबाद पुलिस पूरी निष्ठा के साथ अपराध-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। अपराधियों के लिए जिले में अब कोई स्थान नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन का अगला चरण मोस्ट वांटेड और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर केंद्रित रहेगा।

Subscribe Now