BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार


फतेहाबाद। फर्जी कॉल कर बैंक खाता अपडेट के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान फतेहाबाद निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। इस मामले में इससे पूर्व एक आरोपी को पहले ही काबू किया जा चुका है। गुरूवार को थाना साइबर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक राहुल ने बताया कि शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर बैंक प्रतिनिधि बनकर फर्जी कॉल की गई थी। कॉल करने वाले ने बैंक खाता बंद होने तथा केवाईसी अपडेट न होने का झांसा देकर शिकायतकर्ता से ओटीपी व अन्य गोपनीय जानकारी हासिल कर ली। 

इसके बाद आरोपियों शिकायतकर्ता के बैंक खाते से धनराशि ट्रांसफर कर ली। मामले की जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण, बैंक रिकॉर्ड एवं डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर दूसरे आरोपी की पहचान कर उसे काबू किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ठगी से प्राप्त राशि को निकालने तथा आगे ट्रांसफर करने में संलिप्त था। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Subscribe Now