मिली जानकारी के अनुसार जिले के गांव दताल के पास गुरुवार रात को तेंदुआ खेतों के रास्ते पर घूमता नजर आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार युवक ने तेंदुए की वीडियो बना ली। गाड़ी की लाइट पड़ते ही तेंदुआ तेजी से खेतों की ओर बढ़ने लगा। जैसे ही चालक ने हॉर्न बजाया, तेंदुआ तुरंत खेतों में कूद गया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी गांव की सीमा पर कई बार तेंदुआ दिखाई दिया है।
सरपंच जिले सिंह ने बताया कि गांव दताल राजस्थान की सीमा के पास है। तेंदुआ सीमा से लगे खेतों में दिखाई दिया है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने ग्रुप बनाकर उसकी तलाश भी की, लेकिन कहीं तेंदुआ नजर नहीं आया। प्रशासन को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंच गई और खेतों में तेंदुए की तलाश की गई। नांगल चौधरी थाना प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद वन्य प्राणि विभाग को अवगत कराया गया। वाइल्डलाइफ इंस्पेक्टर चरण सिंह ने बताया कि मौके पर टीम भेज दी गई है। रात के समय टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल गांव में भय का माहौल बना हुआ है। किसान अकेले खेतों में जाने से बच रहे हैं और ग्रुप बनाकर ही खेतों की ओर जा रहे हैं।
नारनौल में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत, तलाश जारी
नारनाैल। नारनौल में राजस्थान सीमा से लगते गांव दताल के पास बीती रात तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। तेंदुआ रात के समय खेतों के रास्ते में घूमता दिखाई दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार व्यक्ति ने तेंदुए की वीडियो भी बना ली। सूचना मिलने पर पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंच गई और खेतों में तेंदुए की तलाश की।












