BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद के रतिया में युवक काे कस्सी से काटकर माैत के घाट उतारा


फतेहाबाद। जिले के रतिया क्षेत्र के गांव महमदकी में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक के गले पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं व‌ मौके से लहूलुहान पड़े मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने मौके से खून से सनी कस्सी को भी बरामद कर मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव महमदगी निवासी 28 वर्षीय जगविंदर सिंह रविवार को काम के लिए खेत में गया था। उसके बाद वह देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने खेत में काम करने वाले सीरी से जगविंदर के बारे में पूछा। इसके बाद सीरी जगविंदर की तलाश में खेत में बने कमरे में पहुंचा तो कमरे में जगविंदर का शव पड़ा था और चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। उसने मौके पर एक कस्सी देखी जोकि खून से सनी हुई थी। 

इस पर उसने इस बारे में युवक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के पिता अवतार सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसके लड़के जगविंदर सिंह का कुछ दिन पहले ही रिश्ता तय हुआ था। रविवार को परिवार के लोग भोग पर गए हुए थे। खेत में सिंचाई की बारी थी, इसलिए जगविंदर खेत चला गया। शाम को करीब 5 बजे चचेरे भाई ने उन्हें घटना की सूचना दी।

 अवतार सिंह ने आरोप लगाया कि जगविंद्र के किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति ने ही वारदात को अंजाम दिया है। मारने के बाद आरोपी ने कमरे पर लगे शटर को भी आधा नीचे किया हुआ था। इस मामले में थाना सदर रतिया के प्रभारी प्रहलाद राय का कहना है कि महमदकी में युवक के मर्डर की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Subscribe Now