BREAKING NEWS

logo

पलवल में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


पलवल। पलवल जिले के चांदहट थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में पुलिस पार्टी पर हुए हिंसक हमले के मामले में पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गांव मीसा निवासी हरवीर के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में इससे पहले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

यह घटना 27 जुलाई 2024 की रात की है। तत्कालीन विशेष जासूसी दस्ते के प्रभारी उपनिरीक्षक हनीस खान को मीसा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़े और गोली चलने की आशंका की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सरकारी बोलेरो वाहन से रसूलपुर रोड पर पहुंची थी।

पुलिस के अनुसार मौके पर करीब 150 लोगों की उग्र भीड़ जमा थी, जिसने सड़क पर लकड़ियां डालकर रास्ता जाम कर रखा था। जब पुलिस ने रास्ता खुलवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने गाली-गलौज करते हुए पत्थरों और लाठियों से पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में सरकारी बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई।

इस दौरान एक पुलिसकर्मी के सिर में ईंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। भीड़ ने पुलिस के सरकारी हथियार छीनने की भी कोशिश की थी। घटना के बाद चांदहट थाना पुलिस ने कई नामजद आरोपियों समेत करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

चांदहट थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई अनीता की जांच टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी हरवीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिस पर हमले की इस वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe Now