BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद कोर्ट परिसर में पार्किंग विवाद,वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड


फतेहाबाद। कोर्ट परिसर में गाड़ी पार्किंग को लेकर सोमवार को डीएसपी के रीडर और पार्किंग कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर कुछ वकील भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस कर्मचारी और वकील के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद वकीलों ने पुलिस कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए वर्क सस्पेंड कर दिया और कोर्ट परिसर में ही धरना शुरू कर दिया है। वकीलों का कहना है कि जब तक आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा।

 मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक पुलिस कर्मचारी गाड़ी लेकर आया और कोर्ट में वकीलों के लिए बने पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करने लगा। यहां पार्किंग को लेकर डीएसपी के रीडर और कर्मचारी के बीच पहले कोई बातचीत हुई और बाद में विवाद बढ़ गया। इसके बाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कारण पूछा तो पुलिसकर्मी के साथ उनकी बहस हो गई। वकीलों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने वकीलों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

 घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अप्य वकील भी मौके पर एकत्र हो गए और वर्क सस्पेंड की घोषणा कर दी। इसके बाद नाराज वकीलों ने कोर्ट में धरना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मी के व्यवहार को न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ बताया और दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश सोनी व विनय शर्मा ने कहा कि कोर्ट परिसर में इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 जब तक संबंधित पुलिसकर्मी पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बार काउंसिल के चुनावों के संबंध में फतेहाबाद आए हरियाणा-पंजाब बार काउंसिल के चेयरमैन राकेश गुप्ता भी वकीलों के बीच पहुंचे। वकीलों ने उनके सामने भी इस मुद्दे को उठाया। चेयरमैन ने कहा कि वह वकीलों के साथ हैं। मामले में जरूरत पड़ी तो डीजीपी से भी बात की जाएगी।वहीं, इस संबंध में डीएसपी के रीडर मुकेश कुमार का कहना है कि उसने कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया। न ही उसका किसी से कोई विवाद हुआ। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि वकीलों की पार्किंग में खड़ी नहीं करना। मैंने वकीलों की पार्किंग के सामने वाली जगह गाड़ी खड़ी कर दी।

इस मामले में एसपी फतेहाबाद के पीआरओ विनोद ने ब्यान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वे संदेश, जिनमें वकीलों एवं एक पुलिस कर्मी के मध्य विवाद होने की बात कही जा रही है, पूर्णत: असत्य, भ्रामक एवं निराधार हैं। पुलिस कर्मी द्वारा अपनी गाड़ी वकीलों के लिए निर्धारित पार्किंग के सामने स्थित उपलब्ध खाली स्थान में खड़ी की जा रही थी। स्थिति स्पष्ट होते ही पुलिस कर्मी ने अपनी गाड़ी तत्काल वहां से हटा ली। इस दौरान पुलिस कर्मी एवं वकीलों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद, कहासुनी अथवा मतभेद नहीं हुआ।

Subscribe Now