logo

डिप्टी स्पीकर के सामने दुकानदारों ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा


फतेहाबाद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण लाल मिड्ढा रविवार को फतेहाबाद पहुंचे। उन्होंने भीमां बस्ती पानी वाली टंकी के पास स्थित डेरा बाबा सतराम भारा के वार्षिक बाबे दा मेला के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय संकीर्तन और सत्संग समारोह में शिरकत की। इसके अलावा उन्होंने हंस मार्किट में आयोजित समारोह में भी भाग लिया। समारोह के दौरान हंस मार्किट के दुकानदारों ने डिप्टी स्पीकर के सामने पिछले दिनों शहर में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान समेत शहर की नगर परिषद से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए। कार्यक्रम में मौजूद नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा के पति बिंटू टुटेजा और नगर परिषद के पूर्व प्रधान दर्शन नागपाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बहस भी हो गई। दर्शन नागपाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर पूरे शहर को काफी परेशान किया गया। गरीब रेहड़ी वालों और लोहार का काम करने वालों के साथ भी ज्यादती की गई। इस पर बिंटू टुटेजा ने कहा कि ऐसी बात भी नहीं है कि बिल्कुल नाजायज किया गया। कई जगह अवैध कब्जे भी किए हुए थे। लौहारों ने भी कौन सा जायज कब्जा किया हुआ है। पहले ज्यादा टाइम लगता था बाजार पार करने में। अब कुछ रास्ता खुला है। पूर्व प्रधान दर्शन नागपाल ने कहा कि नगर परिषद में 6-6 महीने तक ठेकेदारों के बिल पास नहीं होते हैं। बिल पास क्यों नहीं होते ये तो नगर परिषद के प्रतिनिधि ही बता सकते हैं। इस पर डिप्टी स्पीकर ने उनसे कहा कि वे अपने अनुभव का फायदा मौजूदा जनप्रतिनिधियों को भी दें। उन्होंने सविता टुटेजा और उनके पति की तरफ देखकर कहा कि इनका फायदा लिया करो। डिप्टी स्पीकर के सामने नगर परिषद फतेहाबाद में एक्सईएन नहीं होने का मुद्दा भी उठा। इस पर डॉ.मिड्‌ढा ने कहा कि एक्सईएन का तो हमारे यहां भी यही हाल है, मगर वो सब होता रहेगा, लेकिन जायज काम तो होते रहने चाहिए। जनता परेशान नहीं होनी चाहिए। इस दौरान डॉ.मिड्‌ढा ने कहा कि दुकानदारों ने शौचालय निर्माण की मांग रखी है, जिसके लिए उन्हें उपयुक्त जगह ढूंढने के लिए कहा है। चिल्ली प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जानकारी ली थी तो बताया गया कि उस पर कार्रवाई चल रही है। बाकी अब उस प्रोजेक्ट की डीसी से रिपोर्ट और लेंगे।

Subscribe Now