BREAKING NEWS

logo

हिसार में रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन


शुरूआती जांच में सोनीपत से आई पाई गई कॉल, लेकिन आईडी पाई गई बरवाला क्षेत्रकी

हिसार। जिले के कस्बा हांसी क्षेत्र में रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस टीमें सक्रिय हो गई है। पुलिस मुख्यालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा केएफसी रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी देन के बाद पुलिस की साइबर टीमों सहित अन्य टीमें एक्टिव हो गई। शुरूआती जांच में फोन करने वाले की लोकेशन सोनीपत की आई है लेकिन जिस आईडी पर यह रजिस्टर्ड है, वह बरवाला क्षेत्र का पाया गया है।

हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। अभी यह स्पष्ट किया जा रहा है कि धमकी किस केएफसी रेस्टोरेंट को लेकर दी गई है। यह भी संभव है कि किसी ने मजाक में फोन किया हो, लेकिन पुलिस किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं ले रही है और पूरी सावधानी बरती जा रही है। केएफसी रेस्टोरेंट के मैनेजर अशोक ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे हांसी पुलिस उनके पास आई। पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कोई धमकी भरा फोन आया था। इस पर उसने कहा कि यहां कोई फोन नहीं आया। पुलिस ने कहा कि वे पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और ह फेक कॉल भी हो सकती है। हांसी के नजदीक नेशनल हाईवे पर बने केएफसी के नजदीक ही हिसार कैंट पड़ता है। 

हिसार कैंट व रेस्टोरेंट की दूरी केवल साढ़े सात किमी है। इस एरिया मे वीकेंड के दौरान भीड़ होती है। केएफसी में आधा दर्जन व्यक्तियों का स्टाफ है। मैनेजर जींद के सफीदों के रहने वाले हैं। हांसी पुलिस यह जांचने में जुटी हुई है कि यह धमकी किस केएफसी को लेकर दी गई है क्योंकि हरियाणा में केएफसी की कई ब्रांच हैं। रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस टीमों को सतर्क कर संबंधित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर सेल भी कॉल के तकनीकी विश्लेषण में जुट गई है, ताकि आरोपी की सही लोकेशन और पहचान की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है वहीं जनता से अपील की है कि वह भ्रमित न हों और पुलिस का सहयोग करें।

Subscribe Now