BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद :धार्मिक स्थल का अपमान करने वाले दो आरोपी काबू


फतेहाबाद। टोहाना में गोरखनाथ मंदिर के पास अश्लील हरकतें करने और धार्मिक स्थल का अपमान करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान फैज मोहम्मद पुत्र सकरूला निवासी असरफाबाद थाना ताल, तहसील बड़ौत, जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल इमाम शाह बिलाल मस्जिद, ईदगाह कॉलोनी, टोहाना तथा राकेश उर्फ बिल्लू पुत्र अजीत सिंह निवासी सुन्दर नगर, टोहाना के रूप में हुई है। गुरूवार को थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि सुन्दर नगर निवासी बाबा पालाराम पुत्र फूला राम की शिकायत पर कार्रवाई की गई। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पड़ोस स्थित मदरसे से जुड़े कुछ व्यक्ति लगातार गाली-गलौज करते हैं, धार्मिक स्थल व घर की ओर थूकना-पेशाब करना, महिलाओं व नाबालिग बच्चों को धमकाना, अश्लील हरकतें करना, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाना, रास्ता अवरुद्ध करना और अवैध निर्माण करना जैसी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इससे परिवार और आसपास के लोगों में भय व तनाव का माहौल बना हुआ था। शिकायत की प्रारंभिक जांच में तथ्य सही पाए गए, जिसके आधार पर थाना शहर टोहाना में धारा 299, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Subscribe Now