डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जनसेवा ही प्रशासन का सर्वोच्च उद्देश्य है और आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान तत्काल संभव नही है, उनके लिए ठोस कार्ययोजना बना कर शीघ्र समाधान किया जाए। जनसुनवाई प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है, जिससे जनविश्वास बढ़ता है और सुशासन को मजबूती मिलती है। इसी कड़ी में जींद विधानसभा क्षेत्र में भी अनेक विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया है। कार्यक्रम के अंत में डा. मिड्ढा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनसमस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जींद : डिप्टी स्पीकर ने खुला दरबार लगा सुनी जनसमस्याएं
जींद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने शनिवार को अपने आवास पर जनसुनवाई दरबार में आमजन का शिकायतें सुनी। जनसुनवाई के दौरान पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन, राजस्व प्रकरण, आवास सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आई। डिप्टी स्पीकर ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।












