logo

फतेहाबाद : वकीलों के आत्मसम्मान व न्याय की लड़ाई में इनेलो साथ : सुनैना चौटाला


फतेहाबाद। कोर्ट काम्पलैक्स में गाड़ी पार्किंग को लेकर डीएसपी के रीडर और वकीलों के बीच चल रहा विवाद तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं निपटा है। वकील कोर्ट काम्पलैक्स के बाहर पिछले चार दिनों से धरना देकर बैठे हैं। अदालतों में कामकाज ठप्प है। गुरूवार को चौथे दिन वकीलों ने वर्क सस्पेंड रखा। वकीलों के धरने को अब राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है। आज इनेलो महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला वकीलों के धरने पर पहुंची और उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने वकीलों के साथ हुए दुव्यर्वहार की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके बाद सुनैना चौटाला एसपी सिद्धांत जैन से भी मुलाकात की और मामले के जल्द निपटारे की मांग की। इसके अलावा युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने भी वकीलों को समर्थन दिया।

धरने पर बैठे वकीलों को समर्थन देते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि आज जिन्हें लोगों की लड़ाई लडऩे के लिए चुना गया है, आज वही वकील समाज अपनी लड़ाई लडऩे के लिए सडक़ों पर धरना देकर बैठने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि इस विवाद को निपटाना एसपी की जिम्मेवारी है क्योंकि इस लड़ाई का सबसे बड़ा नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हर दिन कोर्ट में आम जनता न्याय के लिए आती है लेकिन अदालतों में कामकाज ठप्प होने से लोग परेशान है। लोगों की परेशानियों के बावजूद पुलिस प्रशासन अपना जिद्द पर अड़ा है। उन्होंने कहा कि कोई भी बात जोर-जबरदस्ती से नहीं, समझदारी से सुलझाई जाती है लेकिन पुलिस इस मामले को निपटाने को लेकर गंभीर नहीं है। इस अवसर पर इनेलो जिला प्रधान बीकर सिंह हड़ौली, हलका प्रधान अंगद ढिंगसरा, टोहाना हलका प्रधान प्रेम सिंह कन्हड़ी, इनेलो नेता हरि सिंह, सुधीर एडवोकेट, अनिल सक्सेना, भागीराम सोनी जिला प्रधान बीसी सैल, सुमनलता सिवाच, राजेश शर्मा, सुशीला पिलानियां सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Subscribe Now