BREAKING NEWS

logo

गुरुग्राम के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी


गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुग्राम के चार बड़े स्कूलों को आज सुबह आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता सक्रिय हुआ और स्कूलों में पहुंचकर जांच शुरू की।

गुरुग्राम पुलिस, एसडीआरएफ और आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी एजेंसीज स्कूलों में जांच के लिए पहुंची हैं। गुरुग्राम पुलिस की साइबर टीमें भी मामले की छानबीन में जुट गई हैं। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें डीएलएफ फेस एक, लैंसर्स स्कूल सेक्टर-53, हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल सेक्टर-64 और बादशाहपुर में पाथवेज वर्ल्ड स्कूल हैं।

Subscribe Now