BREAKING NEWS

logo

गुरुग्राम: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 125 नई बसें


-टाटा कंपनी की चेसिस पर किया जाएगा बसों का निर्माण

गुरुग्राम। हरियाणा रोडवेज के बेड़े में निकट भविष्य में 125 नई बसें शामिल होंगीं। इन बसों के निर्माण के लिए हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय की ओर से गुरुग्राम स्थित हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कारपोरेशन (एचआरईसी) को निर्देश जारी किए गए हैं। निदेशालय की ओर से टाटा मोटर्स कंपनी को बसों की चेसिस बनाने का ऑर्डर दिया गया है, जबकि एचआरईसी बसें तैयार करेगा। ये सभी बसें बीएस-6 तकनीक आधारित होंगीं। एचआरईसी महाप्रबंधक (जीएम) रितु शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जैसे ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, बसें बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

बता दें कि हरियाणा की हाई पावर परचेज कमेटी की छह दिसंबर 2024 को बैठक हुई थी। जिसमें डीजल इंजन स्टैंडर्ड नॉन एसी बीएस-6 तकनीक की बसें खरीदने का निर्णय हुआ था। राज्य परिवहन निदेशालय की ओर से हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचआरईसी) को 125 बसों को बनाने का ऑर्डर दिया गया है। हाई पावर परचेज कमेटी ने विभाग को नवीनतम बीएस-वीआई उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने वाले 500 मानक नॉन-एसी बस चेसिस के निर्माण कार्य की अनुमति दी है। विभाग की ओर से दिए गए ऑर्डर में तय नियमों के अनुसार ही बसों के निर्माण की बात कही गई है। ये 125 डीजल बस चेसिस आपूर्ति आदेश की वैधता अवधि के भीतर आपसी सहमति से तय किए गए डिलीवरी शेड्यूल के अनुसार ही आपूर्ति की जाएंगीं।

डीएनआईटी के अनुसार टाटा एलपीओ 1618/57 चेसिस ऑर्डर किए गए बस चेसिस की डिलीवरी शेड्यूल के अनुसार डिलीवरी की तारीख से 30 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत भुगतान करना होगा। बस चेसिस आपूर्तिकर्ता मेसर्स टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा आपूर्ति आदेश की तिथि से 15 दिनों के भीतर एक चेसिस की आपूर्ति की जानी है। ऑर्डर देने के 60 दिनों के भीतर किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त एजेंसी से प्रोटोटाइप बस का अनुमोदन कराना अनिवार्य है। शेष बसें प्रोटोटाइप बस के अनुमोदन की तिथि से अगले तीन महीने के भीतर आपूर्ति की जानी हैं। विभाग अपनी आवश्यकतानुसार प्रति माह आपूर्ति की मात्रा में परिवर्तन करवा सकता है। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, राज्य संगठन सचिव नरेंद्र सांगा व प्रेस सचिव विनोद पिलानिया ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 125 नई बसें शामिल होंंगें। उनके निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाएगा।

Subscribe Now