यह मामला 7 अक्टूबर 2000 को राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर हुई एक सनसनीखेज लूट और हत्या से संबंधित है।
आरोपी और उसके साथियों ने उस समय एक टैंकर चालक की हत्या कर लूटपाट की थी। घटना में एक महिला को भी गैंग ने टैंकर रुकवाने के लिए इस्तेमाल किया था।
एसटीएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन टैंकर के परिचालक राजबीर ने होडल थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि वह ड्राइवर कृष्ण कुमार के साथ दिल्ली से मथुरा फरनीस ऑयल लेने जा रहे थे।
रास्ते में बामनीखेड़ा गांव के पास चाय पीने के बाद वे आगे बढ़े। जैसे ही वे बंचारी गांव के पास पहुंचे, हाईवे पर खड़ी एक महिला ने टैंकर रोकने का इशारा किया।
ड्राइवर कृष्ण कुमार टैंकर रोककर महिला से बातचीत करने लगा, वहीं परिचालक राजबीर टायर चेक करने नीचे उतर गया।
इसी दौरान लोहे की रॉड और सरिये लिए चार बदमाश अचानक वहां आ पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर पर हमला शुरू कर दिया। राजबीर ने बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
राजबीर ने रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहनों को रोककर किसी तरह बंचारी गांव के सरपंच को सूचना दी। सरपंच की कार में बैठकर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तकरीबन उसी समय बदमाश ड्राइवर की हत्या कर नकदी लूटकर फरार हो चुके थे।
होडल थाना पुलिस ने परिचालक की शिकायत पर हत्या और लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी, लेकिन आरोपी मुकेश उर्फ टिंकू 25 साल तक फरार रहा। अब एसटीएफ द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुराने मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
पलवल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
पलवल । हरियाणा एसटीएफ ने 25 साल से फरार चल रहे हत्या और लूट के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी मुकेश उर्फ टिंकू, निवासी कबार गांव, जिला एटा (उत्तर प्रदेश) को एसटीएफ टीम ने फैजाबाद (अयोध्या), उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। आरोपी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के बाद उसे पलवल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।













