logo

फतेहाबाद : प्लाट दिलवाने पर नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला, दो युवक गिरफ्तार


फतेहाबाद। ट्राइडेंट हिल्स, पंचकूला में प्लॉट दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए इकोनोमिक सेल फतेहाबाद ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार उर्फ संजू पुत्र शमशेर सिंह निवासी हरसौला, थाना तितरम, जिला कैथल तथा राधाकृष्ण उर्फ राधु पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी अमरावती एंक्लेव, कलका रोड, पंचकूला के रूप में हुई है। मंगलवार को इकोनोमिक सेल फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि पीडि़त राजबीर सिंह निवासी कन्हड़ी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि आरोपियों ने ट्राइडेंट हिल्स, पंचकूला में प्लॉट दिलवाने के नाम पर विभिन्न तिथियों में बैंक स्थानांतरण यानि आरटीजीएस और नकद के माध्यम से कुल 73 लाख रुपये की राशि हड़प ली।

 आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर झूठे आश्वासन, फर्जी बुकिंग और गलत जानकारी देकर पीडि़त को गुमराह किया। प्रकरण की प्रारंभिक जांच आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद से प्राप्त होने के बाद थाना शहर टोहाना को सौंपी गई। पुलिस जांच में आरोपियों के खिलाफ अपराध सिद्ध पाया गया, जिसके आधार पर थाना शहर टोहाना में 15 नवंबर को मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया है।

Subscribe Now