फतेहाबाद की हंस मार्केट में करियाना स्टोर में आग, लाखों का नुकसान
फतेहाबाद। शहर की हंस मार्केट स्थित श्रीगुरु कृपा किराना स्टोर में सोमवार अलसुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग के कारण दुकान में रखा किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की इस घटना में दुकान में रखा करीब तीन से चार लाख रुपये का सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत दुकान मालिक रमेश कुमार निवासी फूला को सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर दुकान में रखे दो डी-फ्रिज भी पूरी तरह जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।दुकानदार रमेश कुमार के अनुसार, वह रोजाना शाम को दुकान बंद करके घर चले जाते हैं। रोजाना की तरह रविवार को भी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार अलसुबह 4 बजे उन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने सूचना दी कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। इसके बाद मौके पर पहुंच कर देखा, तो अधिकतर सामान जल चुका था। रमेश कुमार ने बताया कि आग लगने से उन्हें चार लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। दुकानदार रमेश कुमार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि हुए नुकसान की भरपाई कर, वह दोबारा अपनी दुकान शुरू कर सके और अपने परिवार का जीवन-यापन कर सके।












