भिवानी जिला के गांव सुरपुरा निवासी उमेद व उनके परिवार के सदस्यों को आज मंगलवार घनी सुबह गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा करनी थी। कल सुबह मंदिर पहुंचने के लिए पूरा परिवार सोमवार की लगभग आधी रात को टैक्सी द्वारा घर से निकल पड़ा। यह टैक्सी जिला भिवानी के गांव मोरका निवासी पवन कुमार की थी। गाड़ी को खुद पवन कुमार ही चला रहे थे। सोमवार आधी रात के बाद गाड़ी बेरी-कलानौर मार्ग पर जवाहरलाल नेहरू नहर के पास पहुंची तो काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके अपनी गाड़ी आगे अड़ाकर टैक्सी रुकवा ली।
स्कॉर्पियो में से बाहर निकलते ही बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाई और धमकी दी कि विरोध किया तो सबको जान से मार देंगे।
अचानक गोलियां चलने से सभी लोग डर गए। मुकाबला या विरोध करने की किसी में हिम्मत नहीं हुई। जिस पर बदमाशों ने सभी को लूटना शुरू कर दिया। टैक्सी चालक पवन से उनका मोबाइल फोन और 2500 रुपये नकद, यात्री परिवार के मुखिया उमेद से उनका मोबाइल फोन, उनकी मां संतोष से एक हजार रुपये नकद व सोने की बालियां, उमेद की पत्नी रितु से मोबाइल फोन और दोनों कानों की नकली स्वर्णिम बालियां और उमेद की बहन रेणू से सोने की बालियां लूट लीं। सभी से कीमती सामान लूटने के बाद बदमाश गाड़ी में सवार होकर बेरी की ओर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद टैक्सी चालक पवन कुमार ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी और सहायता की गुहार लगाई। सहायक पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार, बेरी थाना प्रभारी विकास कुमार और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल स्थल पर जायजा लिया। अज्ञात नकाबपोश युवकों के खिलाफ बेरी थाना में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।
झज्जर : पूजा के लिए शीतला माता मंदिर गुरुग्राम जा रहे परिवार को बदमाशों ने लूटा
झज्जर। गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में पूजा के लिए जा रहे भिवानी जिला के परिवार को बेरी के नजदीक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूट लिया। इससे पहले बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।












