BREAKING NEWS

logo

फरीदाबाद : सूरजकुंड मेले में तैनात होंगे दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी


छह सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे रखेंगे मेले में हर गतिविधि पर पैनी नजर

फरीदाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। 31 जनवरी से सूरजकुंड में आयोजित होने वाले 39वां सूरजकुंड इंटरनेशनल आत्मनिर्भर क्राफ्ट फेस्टिवल-2026 की तैयारियों जोरों पर चल रही है। फरीदाबाद पुलिस ने भी यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए है। सुरक्षा व्यवस्था में मद्देनजर मेले में दो हजार से अधिक पुलिस कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। पुलिस उपायुक्त एनआईटी, मकसूद अहमद को मेला का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी सहायता के लिए 17 एसीपी/डीएसपी स्तर के अधिकारी नियुक्त रहेंगे। 

गुरुवार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने मेला ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि मेला ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य में फिट कर्मचारियों की ही ड्यूटियां लगाई जाए। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया जाये कि आमजन के साथ उनका व्यवहार अच्छा हो, साथ ही पुलिस कर्मचारियों का टर्न आउट बेहतर होना चाहिए। सभी कर्मचारी पहचान पत्र के साथ ड्युटियां करेंगे।

 पुलिस बल के रहने का उचित बंदोबस्त हो, खाने-पीने व रहने की सुविधा ठीक प्रकार से उपलब्ध कराई जाए ताकि उनको ड्युटियां करने में कोई असुविधा ना हो। । पुलिस आयुक्त ने कहा कि आमजन को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए यातायात संकेत लगवाये गये हैं ताकि वाहनों की पार्किंग में असुविधा न हो। ट्रैफिक व्यवस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सडक़/मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क ना हो। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मेला में लगाई गई ड्युटियां 2 शिफ्टों में रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला को 6 पुलिस जोन में बाटा गया है, प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक एसीपी/डीसीपी स्तर के अधिकारी का होगा। 

मेला में वीवीआईपी गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाये गये है। जहां पर सुरक्षा के मद्देनजर डीएफएमडी लगाये गये है, साथ ही ॥॥रूष्ठ सहित सुरक्षाकर्मी भी तैनात किये गये है। मेला परिसर में 12 मचान बनाई गई है। जहां पर पुलिस कर्मचारी दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगें। इसके साथ ही मेला परिसर के विभिन्न जोन में 10 पिकेट लगाई गई है, जहां पर प्रत्येक पिकेट पर कमांडो कर्मचारी असला व वॉकी टॉकी सेट सहित नियुक्त रहेगें। इसके अतिरिक्त सिविल पारचात में भी पुलिस कर्मचारियों की ड्युटियां लगाई गई है। 

मेले में 600 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टी से बारीकी से नजर रखी जाएगी। मेला में आगुंतकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रुम बनाया गया है। जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की पुलिस मदद व आपात स्थिति में संपर्क करके पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है।

Subscribe Now