फरीदाबाद पुलिस ने नेपाल से किया साइबर अपराधी को गिरफ्तार
फरीदाबाद,। फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीमों थाना सेंट्रल व एनआईटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की ठगी के मामले में विदेशी धरती पर छिपे एक शातिर आरोपी को नेपाल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने गुरुवार को बताया कि सेक्टर 21 डी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने 5 जुलाई 2024 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साथ शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 49 लाख 50 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था, शिकायत पर थाना साइबर एनआईटी में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी रोहतक निवासी वीरेंद्र ने अपनी जमानत की एवज में शिकायतकर्ता के साथ समझौते के नाम पर एक फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर जमानत ले ली और उसके बाद फरार हो गया। जिस पर आरोपी का दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। इसके उपरांत सूत्रों से जानकारी के आधार पर साइबर थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर विमल, सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र व मुख्य सिपाही मनोज की एक स्पेशल टीम नेपाल गई, जहां पर इस टीम ने कई दिनों तक स्मार्ट तकनीकी और चौकस कार्य करते हुए आरोपी वीरेंद्र को ढूंढ कर काबू कर लिया। भारतीय दूतावास नेपाल काठमांडू से आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां से साइबर थाना एनआईटी की टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया।












