BREAKING NEWS

logo

फरीदाबाद : टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर लाखों की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार


फरीदाबाद। टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि एनआईटी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके टेलीग्राम पर एक अंजान नंबर से मेसेज आया, जिसमें टेलीग्राम टास्क पुरा कर पैसे कमाने बारे बताया गया था। जिस पर उसने प्रीपेड टेलीग्राम टास्क में अलग-अलग ट्रांजेक्सन के जरिये कुल तीन लाख 22 हजार रुपये निवेश किये, जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नही मिला। 

जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने निर्मल तेजी(30) निवासी बिकानेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी निर्मल तेजी मामले में खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे ठगो को दिया था। आरोपी एक प्राइवेट बैंक में सफाई का काम करता है। खाता में ठगी के 81 हजार रुपए रुपये आये थे। आरोपी को आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Subscribe Now