logo

झज्जर : दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे पर टाेल दरें लागू


झज्जर। दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनई-5) के पहले चरण में आरंभ हुए 117.208 किलोमीटर के हिस्से में सात टोल प्लाजा बनाए गए हैं। पहला और मुख्य टोल प्लाजा रोहतक जिला के गांव हसनगढ़ के पास बनाया गया है। दिल्ली की ओर से अमृतसर-कटरा जाने वाले जो वाहन कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सरप्रेस-वे से एनई-5 का प्रयोग करेंगे उनको इस हाईवे के हसनगढ़ स्थित मुख्य टोल प्लाजा पर प्रयोक्ता शुल्क (टोल फीस) देना होगा।
केएमपी से खरक पांडवा तक कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन की 240 रुपये टोल फीस लगेगी। यह हाईवे पूरा बनने के बाद दिल्ली से अमृतसर वी कटरा तक जाना बेहद आसान हो जाएगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनई-5) के 117.208 किलोमीटर के पहले चरण पर 20 नवंबर की सुबह 8 बजे से टोल फीस वसूली की अधिसूचना जारी कर दी। हाईवे का यह हिस्सा हसनगढ़ से कैथल जिला के खरक पांडवा टोल प्लाजा तक है। इस हिस्से में पहला मुख्य टोल प्लाजा रोहतक जिला के हसनगढ़ में, दूसरा रोहतक के हुमायूंपुर, तीसरा सोनीपत के पूठी, चौथा सोनीपत के ईस्सापुर, पांचवां जींद के जामनी, छठा जींद के अलेवा और सातवां टोल प्लाजा कैथल के खरक पांडवा में बनाया गया है।
केएमपी से इस हाईवे पर प्रवेश करने वाले कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को हसनगढ़ से हुमायूंपुर तक 30 रुपये, पूठी तक 75, ईस्सापुर तक 115, जामनी तक 165, अलेवा तक 180 और खरक पांडवा तक 240 रुपये टोल फीस देनी होगी। हल्के वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन व मिनी बस को उपरोक्त स्थानों के लिए क्रमश: 45, 120, 185, 265, 290 व 385, दो धुरी वाले ट्रक व बस को 100, 270, 420, 605, 665 व 880, तीन धुरी वाहनों के वाणिज्यिक वाहन को 105, 270, 420, 605, 665 व 880, चार से छह धुरी वाले वाहन को 155, 390, 605, 870, 955 व 1265 और 7 या अधिक धुरी वाले वाहन को उपरोक्त स्थानों के लिए क्रमश: 185, 470, 740, 1060, 1160 और 1540 रुपये टोल फीस देनी होगी।

Subscribe Now