फतेहाबाद। रेलवे दिल्ली डिवीजन के डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी ने बुधवार को फतेहाबाद जिले के जाखल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां पहुंचने पर डीआरएम त्रिपाठी का रेलवे अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सबसे पहले रनिंग रूम का निरीक्षण किया।
रेलवे ने डीआरएम के आगमन से पहले स्टेशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की थी। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और शौचालय, टिकट घर सहित अन्य स्थानों का भी जायजा लिया। डीआरएम के दौरे की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जाखल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीआरएम का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा ने बताया कि जाखल रेलवे स्टेशन पर कई समस्याएं हैं। डीआरएम को सौंपे मांग पत्र में वाशिंग लाइन लगाने, आरक्षण खिडक़ी की कमी पूरी करने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और रेलवे स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था सुधारने की मांग की गई।
इसके अलावा मांग पत्र में जम्मू-बांद्रा ट्रेन के ठहराव, रेलवे की खाली पड़ी जगह पर पार्क के निर्माण और कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांगें भी शामिल थी। डीआरएम ने इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा माल लोड करने वाले एफसीआई लेबर और रेलवे कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के दौरान जाखल मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा, बसंत सिंह, संजय रेवड़ी, राकेश कुमार, मनोज सिंगला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फतेहाबाद: रेलवे के डीआरएम ने किया जाखल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण












