BREAKING NEWS

logo

झज्जर जिला के आठ लाख से अधिक वोटर कर सकेंगे लोकसभा चुनाव में मतदान


जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जिला प्रशासन का विशेष फोकस

झज्जर । रोहतक लोकसभा क्षेत्र के हिस्से जिला झज्जर में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो जिला में इस बार कुल 8 लाख 6 हजार 206 वोटर रोहतक लोकसभा क्षेत्र से नए सांसद का चुनाव करेंगे। झज्जर जिला के 64-बहादुरगढ़ विस क्षेत्र में 242701, 65-बादली में 188962 मतदाता, 66-झज्जर में 190255 व 67-बेरी विस क्षेत्र में 184288 मतदाताओं के अलावा कुल 13 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 64-बहादुरगढ़ विस क्षेत्र में एक लाख 29 हजार 446 पुरुष,एक लाख 13 हजार 250 महिलाएं तथा 5 थर्ड जेंडर मतदान में भाग लेंगे,वहीं बादली विस क्षेत्र में 99 हजार 779 पुरुष, 89 हजार 181 महिलाएं तथा 2 थर्ड जेंडर, 66-झज्जर विस क्षेत्र में 99 हजार 672 पुरुष, 90 हजार 582 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर वोटर मतदान का हिस्सा बनेंगे। इसी प्रकार 67-बेरी विस क्षेत्र में 98 हजार 402 पुरूष, 85 हजार 881 महिलाएं व 05 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झज्जर विधानसभा क्षेत्र के गांव खातीवास निवासी 106 वर्षीय मेवा देवी धर्मपत्नी श्योराम और गांव खेतावास निवासी 104 वर्षीय भरतो धर्मपत्नी अमरनाथ तथा बादली विधानसभा क्षेत्र के गांव कुकडौला निवासी 104 वर्षीय तारावती धर्मपत्नी भरथू व गांव दरियापुर निवासी 103 वर्षीय मनकौर धर्मपत्नी रामानंद और बेरी विधानसभा क्षेत्र के गांव डीघल निवासी भगवानी धर्मपत्नी दयानंद सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।

Subscribe Now