फरीदाबाद। साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारियों की टीमों के द्वारा कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोनू उत्तर प्रदेश के मथुरा जेल का ताथा वर्तमान में उत्तम नगर नई दिल्ली का, आरोपी विकास वासी ईस्ट उत्तम नगर दिल्ली का, आरोपी अविनाश कुमार वासी गांव राजोपुर सादात जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का हाल लक्ष्मी नगर पूर्वी दिल्ली, आरोपी मौ. जीशान वासी गांव मझौवामीर जामदाशाही जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल जामिया नगर दिल्ली का, आरोपी दीपक वासी केम्बरिज स्कूल के पास नई दिल्ली, आरोपी सिदार्थ वासी गौरखपुर उत्तर प्रदेश हाल उत्तम नगर दिल्ली का ,आरोपी लीला उर्फ नीलेश वासी अमरथौर दरवाजा वड नगर गुजरात, आरोपी अजय वासी गांव हसनपुर तालुका गुजरात तथा आरोपी गौरव वासी गोरीपुर जवाहर नगर बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जिन्हें दिल्ली एनसीआर, यूपी, गुजरात इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
आठ 8 से 14 मार्च तक फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने 05 मुकदमे सुलझाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपियों से 27,82,720 रुपये बरामद किए है। दो केस साइबर एनआईटी, एक साइबर बल्लबगढ़ तथा 2 मामले साइबर एनआईटी ने सुलझाया। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 185 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 386387 रुपये करवाए रिफंड वा 11,31,316 रूपये बैंकों में सीज कराये गये।