logo

नूंह पुलिस ने पांच हजार का इनामी बदमाश अवैध हथियार सहित दबोचा


नूंह। नूंह पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वसीम उर्फ छोटू पुत्र कमाल, निवासी गांव टाई, थाना सदर नूंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई नूंह–पलवल रोड पर बस अड्डा सलंबा के पास की गई। अपराध शाखा नूंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक इनामी बदमाश अवैध हथियार के साथ किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।

पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके लोअर की दाहिनी जेब से एक देसी कट्टा बरामद हुआ, जिसमें चैंबर में एक जिंदा कारतूस मौजूद था। अवैध हथियार रखने के संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद थाना सदर नूंह में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

एएसपी आयुष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर आईजी साउथ रेंज रेवाड़ी द्वारा एक जनवरी को पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह इनाम वर्ष 2020 में पलवल जिले के मुड़कुटी थाना में दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें चोरी और घरेलू लूट के प्रकरण शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि वसीम उर्फ छोटू पर राजस्थान के राजगढ़ (अलवर), चिड़ावा और सूरजगढ़ (झुंझुनू) तथा हरियाणा के तौरू शहर थाने में भी मामले दर्ज हैं।

Subscribe Now