BREAKING NEWS

logo

फरीदाबाद: अवैध एल्युमिनियम गलाने वाली भट्ठियों पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी


फरीदाबाद। बल्लभगढ़ उपमंडल के सरूरपुर क्षेत्र में सीएम फ्लाइंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव नगला गुजरान में अवैध रूप से चलाई जा रही एल्युमिनियम गलाने की भट्ठियों वाली कार्यशाला पर शुक्रवार काे छापेमारी की। बिना किसी अनुमति के संचालित हो रही इस कार्यशाला पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मौके पर ही संचालक को नोटिस थमा दिया है।

सूचना मिलने पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी पुनीत पाठक के साथ कार्यशाला पहुँची। जांच के दौरान टीन शेड के अंदर चार भट्ठियां जलती मिलीं, जिन पर पांच मजदूर एल्युमिनियम के कबाड़ और दानों को गलाकर सिल्लियां तैयार कर रहे थे। भट्ठियों को जलाने के लिए लकड़ी और प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा था, जिससे आसपास के क्षेत्र में धुआँ फैल रहा था। छापेमारी के दौरान कार्यशाला संचालक मौके पर उपस्थित नहीं था। वहाँ मौजूद सुपरवाइज़र मुन्नालाल से अनुमति पत्र व अन्य दस्तावेज़ों के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई भी कागज़ दिखाने में असमर्थ रहा। इससे स्पष्ट हुआ कि कार्यशाला पूरी तरह अवैध रूप से चलाई जा रही थी।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मौके पर ही निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर संचालक को नोटिस जारी किया। अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि कार्यशाला बिना किसी पर्यावरणीय मंजूरी के चलाई जा रही थी, जो नियमों का गंभीर उल्लंघन है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह छापेमारी सरूरपुर इलाके में अवैध गतिविधियों और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले कार्यों पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Subscribe Now