BREAKING NEWS

logo

बिहारी मजदूर हत्याकांड मामले में चार आरोपी गिरफ्तार


फतेहाबाद। शहर के साथ लगते गांव बीघड़ में धान रोपाई के लिए आए बिहार निवासी मजदूर के सिर में डंडे से हमला कर उसकी हत्या करने के मामले का फतेहाबाद पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए चार आरोपियों को काबू कर लिया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद नियमानुसार गिरफ्तारी की जाएगी। काबू किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र रमेश कुमार, राहुल उर्फ पैंचर पुत्र श्रीराम, रोशन पुत्र भीमराज और सुरेंद्र उर्फ खेतिया पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बीघड़ के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में 5 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप ने रविवार को बताया कि रोहित राय पुत्र चमारू राय, निवासी जिला कटिहार, बिहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उनके रिश्तेदार हर वर्ष धान की रोपाई के लिए गांव किरढाण आते हैं और खेत के पास बने एक अस्थायी कमरे में रहते हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, 4 जुलाई की रात जब वह अपने चाचा राजकुमार राय के साथ खेत से लौट रहा था, तो देखा कि चार युवक शराब के नशे में उनकी चारपाइयों पर लेटे हुए थे। चारपाई खाली करने पर विवाद हुआ, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोप है कि चारों युवकों ने लकड़ी के डंडों से हमला किया। इस हमले में तेजनारायण सैनी उर्फ मुकेश कुमार, उसके भाई राजकुमार सैनी और राजकुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी अजय उर्फ अज्जू ने राजकुमार राय के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों पर भी हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बाद में सभ घायलों को उपचार के लिए पहले फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एमएएमसी अग्रोहा रेफर किया गया। इलाज के दौरान 5 जुलाई को राजकुमार राय की मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को काबू कर लिया है।

Subscribe Now