फतेहाबाद। साइबर ठगों द्वारा नेचुरल सिटी गैस के नाम पर 18.50 लाख की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अपुर्व मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। शनिवार को थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक राहुल देव ने बताया कि शिकायतकर्ता अभिमन्यु पुत्र मखनलाल निवासी रत्ताखेड़ा, जिला फतेहाबाद, द्वारा पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि नेचुरल सिटी गैस नामक फर्म द्वारा औद्योगिक तेल की सप्लाई के नाम पर 18 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में 10 जून को धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी अपुर्व मिश्रा को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक राहुल देव ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।












.jpg)
.jpg)