logo

मुख्यमंत्री खरखौदा में करेंगे विकास रैली,तैयारी में जुटा प्रशासन


सोनीपत। नई अनाज मंडी खरखौदा में आयोजित होने वाली खरखौदा विकास रैली को लेकर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को होने वाली विकास रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शनिवार को प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और जनसुविधाजनक बनाने के लिए गए हैं। 

रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने आयोजन स्थल नई अनाज मंडी का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंच और पंडाल, दर्शक दीर्घा, सांस्कृतिक मंच, विशिष्ट अतिथि दीर्घा, मीडिया दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल सुविधा, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता, शौचालय, एंबुलेंस, प्राथमिक उपचार और सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार समय पर पूरी की जाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन, अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी सौंपे गए कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और समन्वय के साथ पूरा करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान मार्ग को सुरक्षित और सुचारू रखने, वैकल्पिक मार्गों की पूर्व योजना बनाने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और पार्किंग स्थलों पर कर्मचारियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, चिकित्साकर्मियों और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, डीसीपी कुशल सिंह, एसएमडीए की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीना हुड्डा, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe Now